जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर कमांडर ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दुजाना मारा गया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-01 10:54 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दुजाना मारा गया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर हकीरपुरा गांव को घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रवक्ता ने कहा कि अभियान में एक स्थानीय आतंकवादी आरिफ लालिहारी भी मारा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, "अभियान अब भी जारी है।"