गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार

बिहार में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने आज सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-09-02 12:21 GMT

गोपालगंज। बिहार में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने आज सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से शराब माफिया ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर राष्ट्रीय उच्चपथ 28 पर पथरी गांव के निकट घेराबंदी कर शराब लदे ट्रक कंटेनर को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मौके पर से कार और मोटरसाइकिल से जा रहे लाइनर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

 कुमार ने बताया कि कंटेनर और कार से 550 कार्टन से अधिक शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब की कीमती 25 लाख से अधिक बतायी जाती है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। तस्करों से पूछताछ की जा रही है। 

Full View

 

Tags:    

Similar News