श्यामशंकर मिश्र महाविद्यालय में लैपटाप वितरित
शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय में लैपटाप वितरण समारोह के दरम्यान जमीन दान दाता राजेष पांडेय ने कहा मैं कालेज के लिए आवष्यक जमीन और भी दान देने पीछे नहीं हटूंगा;
देवभोग। शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय में लैपटाप वितरण समारोह के दरम्यान जमीन दान दाता राजेष पांडेय ने कहा मैं कालेज के लिए आवष्यक जमीन और भी दान देने पिछे नही हटूंगा पर सरकार ये अष्वस्त कर दे कि अध्यापन के लिए आवष्यक संसाधन के लिए छात्रो को आंदोलन करना ना पड़े।
यहां के कालेज में 74 महाविद्यालयीन छात्रो को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया था, आयोजन के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी थे जिनके हांथो 21 छात्रो को टेबलेट का वितरण किया गया। समारोह के विषिष्ट अतिथि राजेष पांडेय ने पूर्व में भी महाविद्यालय भवन व रास्ते के लिए जमीन दान दे चुके हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में सरकार के प्रतिनिधी मांझी के समक्ष उक्त बाते कही तो मांझी ने भी अपने संबोधन में कहा कि कालेज की ज्यादातर समस्या पुरी कर ली गई है, आने वाले दिनो में संपूर्ण सुविधा युक्त महाविद्यालय में गिना जाएगा।
ग्रामीण अंचलो में उच्च षिक्षा प्रदाय कराने सुविधा और संसाधन देने में सरकार कभी पीछे नही हटेगी। टेबलेट लेने के बाद छात्रो में उत्साह दिखा।
श्यामशंकर मिश्र महाविद्यालय में लैपटाप वितरितआयोजन में हलमंत ध्रुवा, खुटगांव सरपंच रंजित पात्र, बीजेपी मंडल महामंत्री अनिल बेहेरा, कालेज प्राचार्य सीएल तारक समेत बडी संख्या में गणमान्य नागरीक ,पूर्व छात्र समेत भारी संख्या में अभ्यार्थी छात्र मौजुद रहे।