‘हर घर बिजली’ से बिहार में ‘लालटेन’ बुझ गया : जद यू

जनता दल यू के सुनील कुमार पिंटू ने लोकसभा में कहा कि पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश चालू वित्त वर्ष में इस बात की झलक मिलती है कि सरकार देश को किस मुकाम तक ले जाना चाहती है;

Update: 2019-07-10 03:16 GMT

नई दिल्ली। जनता दल यू के सुनील कुमार पिंटू ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश चालू वित्त वर्ष में इस बात की झलक मिलती है कि सरकार देश को किस मुकाम तक ले जाना चाहती है। 

बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्री पिंटू ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार के सात निश्चयों में से दो निश्चय- हर घर जल और हर घर बिजली- को इस बजट में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हर घर बिजली की नीतीश सरकार और केंद्र सरकार की देन है कि बिहार में ‘लालटेन’ बुझ गया। उनका इशारा राष्ट्रीय जनता दल की हार की ओर था। 

उन्होंने जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में भरी गाद को निकालने की योजना शुरू करने पर जोर दिया। जद यू सदस्य ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की। 

चर्चा में हिस्स लेते हुए भाजपा के डॉ. सुभाष सरकार ने देश की नदियों को जोड़ने तथा वर्षा जल संचयन को अभियान के तौर पर पूरे देश में शुरू करने की आवश्यकता जताई। अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने बजट को सर्वस्पर्शी और दूरदर्शी बजट करार दिया, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया गया है। बजट में बुनियादी संरचना के क्षेत्र में निवेश से रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी।

आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बजट में किसान, जवान, व्यापारी, उद्योगपति का ध्यान रखा गया है। उन्होंने इसे भविष्यवादी, उदारवादी बजट करार देते हुए कहा कि इससे देश में निवेश बढ़ेगा। भाजपा के विजय बघेल, पंकज चौधरी, निहालचंद जैन, वाईएसआर कांग्रेस के टी रंगैया और अन्नाद्रमुक के रवीन्द्रनाथ कुमार ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि उज्ज्वला और सौभाग्या योजनाओं ने लोगों का जीवन ही बदल दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News