लालू यादव को एम्स से निकालकर 'रिम्स' भेजा गया

चारा घोटाले मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सोमवार यहां अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दी गई;

Update: 2018-05-01 01:27 GMT

नई दिल्ली/रांची। चारा घोटाले मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सोमवार यहां अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दी गई और उन्हें रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया।

लालू ने हालांकि एम्स के इस रैवेये पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं एम्स में ही अपना इलाज कराना चाहता हूं। लालू के पूरी तरह स्वस्थ न होने की बात कहकर एम्स से डिस्चार्ज किए जाने से नाराज समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही अस्पताल के एक वार्ड में घुसकर खिड़की व शीशे भी तोड़ दिए। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें उनकी मर्जी के बिना और उनका इलाज किए बिना ही अस्पताल से छुट्टी दी गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश के तहत उन्हें अस्पताल से निकाला गया। राजद नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ घोर अत्याचार किया गया और उन्हें साजिश के तहत उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया और उनका उचित इलाज नहीं किया गया।

उन्होंने एम्स में उनके इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं दिए जाने की भी शिकायत की। हालांकि लालू यादव ने एम्स अस्पताल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर उन्हें शिफ्ट नहीं करने के लिए गुजारिश की थी। एम्स अस्पताल से निकलते हुए लालू यादव ने बयान दिया है कि उन्हें अगर कुछ भी होगा तो इसके लिए एम्स जिम्मेदार होगा।

एम्स ने समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

इसके चलते एम्स ने लालू यादव के कुछ उग्र समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। लालू यादव के समर्थकों पर आरोप है कि आठ से दस लोगों के समूह ने एम्स स्टाफ से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। समर्थकों ने कथित तौर पर अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और दरवाजे तोड़े। समर्थकों के हंगामे के बीच एक सुरक्षाकर्मी खुर्शीद आलम को चोट भी लग गई। लालू प्रसाद चार बजे राजधानी ट्रेन से दिल्ली से रांची के लिए रवाना हुए। 

Full View

Tags:    

Similar News