लालू यादव के बेटे तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा

लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बागी तेवर अख्तियार करते हुए छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2019-03-28 18:02 GMT

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर अभी खींचतान खत्म भी नहीं हुई है कि अब श्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बागी तेवर अख्तियार करते हुए छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।

तेज प्रताप यादव ने आज फेसबुक पर पोस्ट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है । उन्होंने लिखा है, “छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। उन्होंने आगे जो लिखा है उससे उनकी नाराजगी साफ जाहिर होती है।

उन्होंने लिखा है ,“नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।”
राजद सूत्रों के अनुसार श्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव लोकसभा चुनाव के लिए राजद में टिकट के बंटवारे के तरीके से नाराज है। 

ऐसा बताया जाता है कि श्री तेज प्रताप यादव अपनी पसंद के कुछ लोगों को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन उनकी सलाह की अनदेखी की जा रही है । 

Full View

Tags:    

Similar News