चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार
बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी करार ;
बिहार। चारा घोटाला मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है लेकिन जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है। इस मामले में कोर्ट ने 22 आरोपियों में से 6 को बरी किया है।
कोर्ट 3 जनवरी को लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर फैसला सुनाएगी लेकिन अब पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया है और अब उन्हें कोर्ट से रांची की जेल में ले जाया जाएगा।
दोषी पाए जाने के बाद लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
Truth can be made to appear as a lie, as ambiguous or a half lie by concerted onslaught of bias driven propaganda. But blurred layer of bias and hatred will still be removed, come what may! In end Truth will win
आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि एक ही मामले में लालू को जेल और जगन्नाथ मिश्र को बेल ये हैं नरेंद्र मोदी का खेल।
दोषी करार पाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्वीटर हैंडल से काफी ट्वीट हुए
A lie can travel half way around the world while the truth is putting on its shoes. ....But still prevails...In the end though.
Powerful people and powerful classes always managed to divide society into ruling and the ruled classes. And whenever anyone from the lower hierarchy challenged this unjust order, they would be deliberately punished https://t.co/oDSIg7e0ie
Had people like Nelson Mandela, Martin Luther King, Baba Saheb Ambedkar failed in their efforts, history would have treated them as villains. They still are villains for the biased, racist and caste-ist minds. No one should expect any different treatment.
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।
सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
लालू लाल है माटी का।।
साथ हर बिहारी है
अकेला सब पर भारी है
सच की रक्षा करने को
लालू का संघर्ष जारी है।
मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।
देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद
कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल।
रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।।