ट्विटर पर नीतीश से ज्यादा लालू के फ़ॉलोअर: तेजस्वी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर दलितों का दिल जीतने की कोशिश की, तो तेजस्वी ने फिर उन पर हमला बोलते हुए कहा नीतीश जी कहते हैं कि आरक्षण कोई खत्म नहीं करेगा।

Update: 2018-04-15 17:42 GMT

नई दिल्ली।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर दलितों का दिल जीतने की कोशिश की, तोने फिर उन पर हमला बोलते हुए कहा नीतीश जी कहते हैं कि आरक्षण कोई खत्म नहीं करेगा, लेकिन ये बात उन्होंने लालू जी से सीखी है क्योंकि बीजेपी तो आरक्षण को मिटाने पर ही तुली हुई है।

एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने तेजस्वी के ट्वीट पर कहा था कि तेजस्वी सिर्फ बयान देते हैं और ट्वीट करते हैं, उसके अलावा उनके पास कोई और काम नहीं है। तेजस्वी पर निशाना साधने के साथ नीतीश ने दलितों को भी साधने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि हम आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे अब जब नीतीश तेजस्वी पर तंज कसेंगे, तो भला वो क्यों हमला बोलने से चूकेंगे, उन्होंने कहा कि बयान देने के लिए दिमाग़ चाहिए और ट्वीट करने के लिए थोड़ा तकनीकी ज्ञान और मोबाइल फ़ोन चलाना भी आना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी को इस बात की तकलीफ़ है कि लालू जी ट्विटर पर नीतीश कुमार के बाद आए, लेकिन आज उनके फ़ॉलोअरों की संख्या उनसे कहीं अधिक है। ट्विटर वाले बयान पर पलटवार करने के साथ तेजस्वी ने दलितों के मुद्दे पर भी नीतीश को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म ना करने का नीतीश का दावा झूठा है क्योंकि बीजेपी आरक्षण खत्म करने के पीछे पड़ी है और नीतीश बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं ।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News