अमृतसर रेल हादसे पर लालजी टंडन ने जताया शोक
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने पंजाब के अमृतसर में कल हुये रेल हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-20 12:49 GMT
पटना। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने पंजाब के अमृतसर में कल हुये रेल हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
टंडन ने इस रेल दुर्घटना में मरे लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने शोक-संतप्त पारिवारिक सदस्यों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
राज्यपाल ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की भी कामना की है।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर में धोबी घाट के निकट कल शाम रेलवे लाईन पर खड़े होकर रावण पुतला दहन देख रहे करीब 60 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 70 लोग घायल हो गये।