लालजी ने पुणे में बिहार के मजदूरों की मौत पर जताया शोक
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज पुणे (महाराष्ट्र) में हुए एक हादसे में कटिहार के मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-29 23:55 GMT
पटना। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज पुणे (महाराष्ट्र) में हुए एक हादसे में कटिहार के मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।
श्री टंडन ने हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा को चिरशांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
राज्यपाल ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि दुर्घटना की समुचित जांच होगी तथा पीड़ित परिवारों को महाराष्ट्र एवं बिहार सरकार प्रावधानों के अनुरूप सहायता प्रदान करेंगी।