लक्ष्मी वर्मा को अब लोकसभा का टिकट, अटकलों का बाजार गर्म

विधानसभा चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार रहे टंक राम वर्मा, श्रीमती लष्मी वर्मा, लष्मी बघेल, ढालेंद्र वर्मा सहित अन्य दावेदारों को भाजपा के टिकट चयन से जोर का झटका लगा है;

Update: 2018-11-30 15:20 GMT

तिल्दा। बिते विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 11 दिसम्बर को आऐगे परन्तु नेताओं, जनप्रतिनिधियों सहित जनता भी उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है। साथ ही अब लोकसभा चुनाव की चर्चा भी शुरू हो गई है। जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा को भाजपा से  रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बलौदाबाजार विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रत्याशी चयन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अंत मे टिकट के सभी दावेदारों को दरकिनार कर टेशू धुरन्धर जैसे नए प्रत्यासी को टिकट देकर भाजपा ने सभी को चौंका दिया। विधानसभा चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार रहे टंक राम वर्मा, श्रीमती लष्मी वर्मा, लष्मी बघेल, ढालेंद्र वर्मा सहित अन्य दावेदारों को भाजपा के टिकट चयन से जोर का झटका लगा है।  वहीं अब लोकसभा चुनाव की बातों के साथ सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है।

चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है कि विधानसभा चुनाव में बलौदाबाजार से भाजपा के प्रबल दावेदार रहे श्रीमती लक्ष्मी वर्मा को अब लोकसभा का टिकट भाजपा संगठन द्वारा दिया जा सकता है। लष्मी वर्मा रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रही है। व वर्तमान में किसानों की प्रमुख समस्या जलाशय को लेकर काफी सक्रिय रही है। किसानों के साथ वे कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर  कुम्हारी जलाशय की मांग को प्रमुखता के साथ रखकर नहर नालियों का विस्तार व जलाशयों का विस्तार की मांग की जिसे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार कर राशि भी जारी कर दी। क्षेेत्र में जनता के बीच अच्छी पकड़ रखने वाली लक्ष्मी वर्मा को लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने की अटकलें जोरदार चल रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News