लखीसराय में मालगड़ी से कटकर तीन महिला समेत आठ की मौत

लखीसराय ! बिहार के दानापुर रेलमंडल अंतर्गत लखीसराय जिले में गया-किउल रेलखंड पर सिरारी गुमटी के निकट आज मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2017-04-30 23:56 GMT

लखीसराय  !  बिहार के दानापुर रेलमंडल अंतर्गत लखीसराय जिले में गया-किउल रेलखंड पर सिरारी गुमटी के निकट आज मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने यहां घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि शाम को अचानक आई आंधी के दौरान सिरारी गुमटी के निकट रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में मालगाड़ी से कटकर तीन महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। श्री कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सरोज देवी (40), आशा देवी (50), मंगल यादव (70), शिवधारी यादव (32), रामअवतार यादव (60), पुरुषोत्तम कुमार (20) और सुरेश यादव (55) के रूप में की गई है। हालांकि एक मृतका की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बिताया कि मृतक लखीसराय जिले के सिसमा, भवरिया और महिसौड़ा गांव के निवासी हैं।

Tags:    

Similar News