फरार 7 वारंटी पकड़ाए पुलिस ने चलाया अभियान

लखनपुर ! लखनपुर पुलिस के द्वारा इन दिनों गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटियों की धर-पकड़ के लिये टीम गठित कर विशेष अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत 7 लोगों को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया;

Update: 2017-03-03 22:21 GMT

लखनपुर !   लखनपुर पुलिस के द्वारा इन दिनों गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटियों की धर-पकड़ के लिये टीम गठित कर विशेष अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत 7 लोगों को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व भी 7 वारंटियों को पकडक़र न्यायालय में पेश किया।
लखनपुर थाना प्रभारी एस केरकेट्टा के द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धर-पकड़ की कार्यवाही के लिये विशेष धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें टीम गठित किया गया, जिसके प्रभारी एसआई श्याम, आरक्षक अनुराग शुक्ला, राम प्रसाद, मो शहबाज, अजय शर्मा, सूरजबली के द्वारा थाना क्षेत्र में विगत 5-6 वर्षों से न्यायालय में नहीं पहुंचने वालों में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटी 7 लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई हैए जिसमें गिरफ्तारी वारंटी रमेश बरगाह पिता पुरणकप उम्र 35 वर्षए अमलभिठ्टी धारा 25 सी आबकारी एक्ट प्रकरण वर्ष 2012 रामदयाल पिता ठाकुर निवासी जजगा धारा 148, 149, 306 प्रकरण वर्ष 2009, रामलाल पिता मनराज गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी गुमगरा खुर्द धारा 441, 506, 34 आईपीसी प्रकरण वर्ष 2012, फुलकुंवर पति देवनाथ गोड़ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गुमगरा खुर्द धारा 441, 506, उ4 आईपीसी प्रकरण वर्ष 2012 चंद्रभान पिता अघनराम मझवार निवासी चांदो धारा 25 सी आबकारी एक्ट प्रकरण वर्ष 2012, मोहन राम पिता आलम साय उम्र 40 वर्ष निवासी भरतपुर धारा 294, 506, 323 आईपी प्रकरण वर्ष 2012 तथा एक स्थायी वारंटी लखन मझवार पिता माधव उम्र 40 वर्ष निवासी मोहनपुर प्रकरण वर्ष 2012 है।

Tags:    

Similar News