लाहौर : विस्फोट में 9 की मौत
लाहौर में सोमवार को बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। डॉन के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान अवान ने कहा कि विस्फोट में पुलिसकर्मी सहित 15 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-24 19:54 GMT
लाहौर। लाहौर में सोमवार को बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। डॉन के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान अवान ने कहा कि विस्फोट में पुलिसकर्मी सहित 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि कोट लखपत सब्जी मार्केट के पास अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद वहां आग लग गई और नजदीक की इमारतें ध्वस्त हो गईं।
पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यालय विस्फोट स्थल से महज 100 मीटर दूर है। इस तरह इसे सुरक्षित क्षेत्र में गिना जाता है।