अलवर के 1 गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
राजस्थान के अलवर में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के विकास पथ पर स्थित राखी बनाने के एक गोदाम में आज आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 22:13 GMT
अलवर। राजस्थान के अलवर में कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के विकास पथ पर स्थित राखी बनाने के एक गोदाम में आज आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को श्रमिकों के जाने के बाद गोदाम के पिछले हिस्से में आग लग गई। इसके कारण गोदाम में धुंआ भर गया और कच्चा माल गोदाम से बाहर नहीं निकाला जा सका और आग के फैल जाने से वह जलकर राख हो गया।
दमकल ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।