कमलपुर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
म्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य सड़क किनारे स्थित ग्राम पंचायत कमलपुर के ग्रामीण आज भी अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं........;
जरही/भटगांव। अम्बिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य सड़क किनारे स्थित ग्राम पंचायत कमलपुर के ग्रामीण आज भी अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। भाजयुमो जिला पदाधिकारी और उक्त ग्राम पंचायत के उपसरपंच विभिन्न समस्याओं की जानकारी मिलने पर उक्त ग्राम का दौरा करने पहुंचे।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यहां स्थित हैंडपंप आसपास के क्षेत्रों में एकमात्र हैंडपंप है, जिसके सुधार हेतु कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच को अवगत कराया था। बिजली के गुल हो जानेे पर कई किमी की दूरी तय कर पानी लेने जाना पड़ता है।
इस संबंध में भाजयुमो के शुभम अग्रवाल ने तत्काल सूरजपुर के पीएचई के एसडीओ से फोन में बात कर पानी की समस्या को दूर करने की बात कही, जिस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सोमवार तक उक्त हैंडपंप की सुधार करा दी जायेगी।
इसके अलावा ग्रामीणों ने भाजयुमो के शुभम और ग्राम पंचायत के उपसरपंच विनय बछाड़ को जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ राशन कार्ड में नाम चढ़ाने और आधार कार्ड बनवाने की मांग की, जिस पर उपसरपंच ने इस बात का आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं हेतु निराकरण पंचायत में कैम्प लगवाने प्रशासन से मांग की जायेगी। इस दौरान प्रेमसाय, रामवृक्ष, जोगेन्द्र वर्मा, शिव् प्रसाद, राहुल, सिकन्दर, मिना अग्रहिया, जगनी टोप्पो, रामप्यारी, रूपनिबाई, सिमा आदि उपस्तिथ थे।