कार की चपेट में आने से मजदूर की मृत्यु,दो घायल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर आज तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत;
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर आज तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये।
पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गजरौला इलाके में औधोगिक नगर गजरौला स्थित एक निजी कंपनी में काम करने वाले तीन मजदूर रात की ड्यूटी के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने साइकिल पर लौट जा रहे थे। तीनों लोग अलग-अलग साइकिलों पर थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार कार ने तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में भानपुर निवासी पतराम (55) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये ।
उन्होंने कहा कि दोनों घायलों निजी अस्पताल में भेजा और प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।