श्रम संघों ने दी 14 दिनों के हड़ताल की चेतावनी
बालको में संयुक्त श्रम संघों के द्वारा बालको प्रबंधन के तानाशाह पूर्ण रवैया के खिलाफ परसाभांठा में आंदोलन का आगाज कर दिया गया है.....;
कोरबा-बालकोनगर। बालको में संयुक्त श्रम संघों के द्वारा बालको प्रबंधन के तानाशाह पूर्ण रवैया के खिलाफ परसाभांठा में आंदोलन का आगाज कर दिया गया है। संयुक्त श्रम संघों ने सांकेतिक आंदोलन प्रारंभ करने के साथ 14 दिन के हड़ताल की चेतावनी प्रबंधन को दे दी है।
बालको संयंत्र के मेटल प्रचालन में ठेकारत विमल एसोसिएट्स के द्वारा एटक के एक पदाधिकारी नरसिंहा राव जो कि वर्षों से यहां कार्यरत थे, को एक शिकायत के संदर्भ में पिछले दिनों सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है और ठेका कंपनी के हरीश साहू तथा बालको प्रबंधन के अधिकारी अनूप कुमार की सांठ-गांठ से यह कार्यवाही किया जाना बताकर बर्खास्तगी को वापस लेने, अधीनस्थ कर्मचारियों का एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक वापस देने की मांग की जा रही है। इस कड़ी में एटक के आंदोलन को साथ दे रहे संयुक्त श्रम संघ के द्वारा कहा गया है कि श्रमिकों पर किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यवाही को तत्काल वापस लिया जाए एवं इन पर कार्यवाही करने वाले अपरिपक्व अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। इस पर यदि प्रबंधन तत्काल ध्यान नहीं देता है तो सभी श्रमिक संघ जो कि उद्योग हित में लगातार काम करते आ रहे हैं, पूरे प्रशासन को आगाह करते हुए कठोर आंदोलन करेंगे।
एटक के सहायक महासचिव एसके सिंह ने बताया कि संयुक्त श्रम संघों ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रबंधन को आगाह करने के लिए ध्यानाकर्षण एवं जन जागरण हेतु आंदोलन को शनै:-शनै: तेज करते जाएंगे। संयुक्त श्रम संघों ने 14 दिन का हड़ताल के संबंध में प्रबंधन को नोटिस दिया है एवं कठोरतापूर्वक यह भी कहा है कि यदि बर्खास्तगी निलंबन को वापस नहीं लिया गया तो अपनी शर्तों पर ही वार्ता करेंगे। अर्थात् पहले बर्खास्तगी और निलंबन आदि दमनकारी कदम को वापस लिया जाए उसके पश्चात ही वार्ता करेंगे और हड़ताल तब तक जारी रखेंगे जब तक समाधान ना निकल आए।