ब्रिटेन में लेबर पार्टी प्रमुख का चुनाव का आह्वान किया

ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के प्रमुख इयान लैवरी ने बुधवार को सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी से नया कदम उठाते आम चुनाव कराने का आह्वान किया;

Update: 2019-05-23 10:57 GMT

लंदन। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के प्रमुख इयान लैवरी ने बुधवार को सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी से नया कदम उठाते आम चुनाव कराने का आह्वान किया।

 लैवरी ने कहा, “जबकि टोरीज़ खुद को अलग कर रहे हैं, हमारा देश संकट में है ... देश की खातिर थेरेसा मे को जाने की जरूरत है और हमें तत्काल आम चुनाव की आवश्यकता है।” 

उन्होंने ब्ररुसेल्स में हुये ब्रेक्सिट समझौते को “ विनाशकारी गड़बड़” बताते हुये टोरी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने ब्रिटेन के इस्पात उद्योग को जोखिम में डाला और गरीबी के स्तर को बढ़ाया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News