श्रमिक संगठनों से विरोध प्रदर्शन टालने की अपील

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने श्रम सुधारों पर बल देते हुए आज कहा कि मजदूरों के संबंध में कोई भी फैसला श्रम संगठनों की सलाह मशविरे से किया जाएगा;

Update: 2017-11-08 00:07 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने श्रम सुधारों पर बल देते हुए आज कहा कि मजदूरों के संबंध में कोई भी फैसला श्रम संगठनों की सलाह मशविरे से किया जाएगा।

श्री गंगवार ने यहां केंद्रीय श्रमिक संगठनों के साथ एक बैठक के बाद कहा कि श्रम सुधार सरकार की प्राथमिकता में हैं लेकिन इन पर श्रमिक संगठनों के साथ विचार विमर्श के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के साथ सलाह मशविरे को प्राथमिकता देती है अौर इसका सम्मान करती है।

केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय श्रमिक संगठनों के नौ और दस नवंबर को और भारतीय मजदूर संघ के 17 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन को टालने की अपील करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ प्रत्येक मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि बैठक में भारतीय मजदूर संघ, इंटक, एटक, हिन्द मजदूर सभा, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी और एनएफआईटीयू ने हिस्सा लिया। श्रमिक संगठनों ने न्यूनमत मजदूरी, मूल्य वृद्धि, बेराेजगारी, विनिवेश, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक संघों को पंजीकरण और पेंशन वृद्धि जैसे मुद्दे उठाए।


Full View

Tags:    

Similar News