किसान व मजदूर के हक की लड़ाई लड़ेगा कामगार मोर्चा

  किसान कामगार मोर्चा संगठन की मासिक बैठक कैंप कार्यालय इकोटेक वन एक्सटेंशन वन पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता दादरी ब्लॉक अध्यक्ष तिमराज कसाना ने की;

Update: 2017-12-04 15:22 GMT

ग्रेटर नोएडा।  किसान कामगार मोर्चा संगठन की मासिक बैठक कैंप कार्यालय इकोटेक वन एक्सटेंशन वन पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता दादरी ब्लॉक अध्यक्ष तिमराज कसाना ने की और संचालन ग्रेटर नोएडा प्रवक्ता नासिर जयसवाल ने किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र डाढ़ा ने बताया कि आज जिले में किसान मजदूर युवाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। किसानों-मजदूरों युवाओं के हक की लड़ाई संगठन निष्ठा व इमानदारी के साथ लड़ेगा और गांव-गांव जाकर किसानों-मजदूरों युवाओं को उनके हको के प्रति जागरुक करने के लिए जन जागरण करेगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज नागर ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए विपिन भाटी खैरपुर को बुलंदशहर जिले का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे सच्ची निष्ठा व ईमानदारी के साथ किसानों मजदूरों और युवाओं के हित में सदैव संघर्ष करता रहूंगा।

इस दौरान ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सतीश कनारसी ने बताया कि किसानों मजदूरों युवाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा, हम निरंतर संगठन के बैनर तले किसान और युवाओं मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

इस दौरान अरविंद सचिव युवा ने बताया कि जल्द ही संगठन जेवर टोल प्लाजा पर एक विशाल पंचायत करेगा। इस मौके पर मनीष नागर, गुडडू प्रधान,अरविंद सेके्रटरी, सतीश कनारसी, राजेंद्र भाटी,लोकेश नागर, विपिन भाटी,हारुन भारती, सोनू नागर, तिराज कसाना, मुनालाल, प्रीतम सिंह भाटी, भूपेनदर भाटी, रियाज, नीरज नागर, सुखबीर, रामेशवर वकील, बलवीर आदि लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News