आस्ट्रेलिया ओपन में केल एडमंड ने की विजयी शुरुआत
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 16:03 GMT
मेलबर्न। ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन को मात दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 49वीं विश्व वरीयता प्राप्त एडमंड ने सोमवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
पहले दौर में एडमंड ने केविन को 6-7 (4-7), 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। वह इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
आस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में एडमंड का सामना उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन से होगा।