दिल्ली और पंजाब का मुकाबला आज
दिल्ली की मुश्किल चुनौती का सामना पंजाब को करना होगा;
आज शाम इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 38वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी.. इस मैच में टॉप पर चल रही दिल्ली की मुश्किल चुनौती का सामना पंजाब को करना होगा जिसने पिछले मुकाबले में एक अन्य टॉप टीम मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर में हराया था..आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा..रविवार को आईपीएल के इतिहास का इकलौता डबल सुपर ओवर जीतकर आ रही पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी.. वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे.. आईपीएल में 8 जीत यानि 16 पॉइंट के साथ प्ले-ऑफ में टीम की जगह लगभग तय मानी जाती है.. दिल्ली ने सीजन में अब तक 9 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ फिलहाल वह टेबल में टॉप पर है। वहीं, पंजाब 9 में से 3 मैच जीतकर 7वें नंबर पर काबिज है.. पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और साथी ओपनर मयंक अग्रवाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.. राहुल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं..वहीं, मयंक 393 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.. वहीं दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 359 रन बनाए हैं। धवन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का नंबर आता है। अय्यर ने सीजन में अब तक 321 रन बनाए हैं..अब देखना कि वापस फार्म में लौटी पंजाब , दिल्ली से पिछली हार का बदला ले पाती है या नहीं..