केवीआईसी ने सुनील शेठी को अपना सलाकार बनाया

खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन जगत के दिग्गज सुनील सेटी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।;

Update: 2020-09-26 16:47 GMT

नई दिल्ली | खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन जगत के दिग्गज सुनील सेटी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। सेठी कमिशन को रेडीमेड गारमेंट सेगमेंट के लिए नए डिजाइन के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही वह भारत तथा विदेश में खादी के प्रोमोशन में भी अहम भूमिका अदा करेंगे।

सेठी फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन हैं, जिसके तहत 400 डिजाइन पंजीकृत हैं। सेठी के पास वैश्विक स्तर पर फैशन के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है।

सेठी ने नई जिम्मेदारी लेने से पहले एचएचईसी, नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम एंड हस्तकला अकादमी, टेक्सटाइल मंत्रालय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय में सलाहकार के पद को त्याग दिया है। वह निफ्ट के निदेशक मंडल में भी शामिल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News