कुवैत ने कोरोना से लड़ाई में भारत के साथ दिखाई एकजुटता
कुवैत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वह भारत के साथ है और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-28 02:19 GMT
कुवैत सिटी। कुवैत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वह भारत के साथ है और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
कुवैती विदेश मंत्री शेख अहमद नसीर अल-मोहम्मद अल- सबह ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ फोन पर बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जतायी। उन्होंने कहा, “ कुवैत भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, एथनॉल और आवश्यक राहत समेत सभी संभावित सहायता उपलब्ध करायेगा।”