कुशीनगर : दुष्कर्म का आरोपी सिपाही निलंबित
जिले के जटहा बाजार थाने के पुलिस चौकी में किशोरी संग दुष्कर्म करने के आरोपित सिपाही अमित यादव को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने रविवार को निलंबित कर दिया;
कुशीनगर। जिले के जटहा बाजार थाने के पुलिस चौकी में किशोरी संग दुष्कर्म करने के आरोपित सिपाही अमित यादव को पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने रविवार को निलंबित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, चिकित्सा जांच के दौरान परिजनों ने पीड़िता का आंतरिक परीक्षण कराने से इंकार कर दिया। सोमवार को पुलिस पीड़िता को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी, जहां उसका बयान दर्ज होगा।
पुलिस ने कहा कि जिले में घटना के बाद मंसाछापार बाजार स्थित पुलिस चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शनिवार को बाजार में पुलिस बल मुस्तैद रहा। जटहाबाजार के अलावे दूसरे थानों की पुलिस भी एहतियात के तौर पर मुस्तैदी से जमी रही। एसपी ने कहा कि जांच की जा रही है। आरोपित सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई सोमवार को पीड़िता के बयान के आधार पर की जाएगी।