कुशीनगर में सडक हादसे में विवाहिता की मृत्यु
ट्रक की चपेट में अाकर मोटरसाइकिल सवार महिला की मृत्यु हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-09 19:12 GMT
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में अाकर मोटरसाइकिल सवार महिला की मृत्यु हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि रामकोला कस्बा के सिंगहा रोड निवासी अनिल वर्मा (60) पत्नी रितिका के साथ पडरौना जा रहे थे कि पडरौना से रामकोला जाने वाले मार्ग पर पटेरहा गांव के निकट एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दंपति को ठोकर मार दी।
इस हादसे में रितिका की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अनिल वर्मा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।