कुशीनगर का जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज का रूप देने के लिए प्रदेश में 15 जिलों का चयन हुआ है। इन जिलों में कुशीनगर का जिला अस्पताल भी शामिल है;

Update: 2019-06-16 12:45 GMT

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज का रूप देने के लिए प्रदेश में 15 जिलों का चयन हुआ है। इन जिलों में कुशीनगर का जिला अस्पताल भी शामिल है। 

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि शासन का पत्र आने के बाद जिला प्रशासन मेडिकल ने कालेज के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल कालेज होने से बेड की समस्या दूर होने के साथ ही जिले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। 

उन्होने बताया कि शासन के निर्णय के अनुसार जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना कराया जाना है। शासन स्तर से कुशीनगर सहित 15 जिलों को चिह्नित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिया है कि जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज के मानक से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कराएं। इसके बाद सीएमओ व सीएमएस ने जिला अस्पताल को उच्चीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो जिला प्रशासन मेडिकल कालेज स्थापित करने के लिए मानक से संबंधित प्रस्ताव बहुत जल्द शासन को भेज देगा। शासन से प्रस्ताव मंजूरी मिलने के बाद मेडिकल कालेज के रूप में जिला अस्पताल को परिवर्तित करने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा। 

इससंबंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुशीनगर सहित प्रदेश के 15 जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज का दर्जा दिया जाना है। शासन का पत्र मिलने के बाद मानक संबंधित प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। कुशीनगर जिला अस्पताल मेडिकल कालेज के सभी मानक को पूरा कर रहा है। शीघ्र ही डीएम के स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News