कुपवाड़ा: 50 से ज्यादा भेड़-बकरियों की जलकर मौत

 उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल देर रात आग लगने से 50 से ज्यादा भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गयी।;

Update: 2018-02-23 16:43 GMT

बारामूला। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल देर रात आग लगने से 50 से ज्यादा भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गयी। यह सूचना आधिकारिक सूत्रों ने दी। 

उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा में लोलाब थाने के निकट खुरहामा गांव में मवेशियों को बांधने वाले स्थान पर आग लग गयी। इससे पहले कि गांववाले कुछ कर पाते, सभी मवेशी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी। 

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News