कश्मीर के कुपवाड़ा में फिर आत्मघाती हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक सैन्य शिविर पर गुरुवार सुबह हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।;
श्रीनगर, 27 अप्रैल। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक सैन्य शिविर पर गुरुवार सुबह हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एजेंसी को बताया,
"नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार तड़के लगभग 4.30 बजे पंजगाम सैन्य शिविर पर फिदायीन हमला हुआ।"
प्रवक्ता ने बताया, "इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जिसमें एक कैप्टन और दौ गैर कमीशन अधिकारी हैं।"
यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आतंकवादी सैन्य शिविर में कहीं छिपे है या नहीं।
माना जा रहा है कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। इस हमले में कैप्टन समेत सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं। वहीं पांच जवानों के घायल होने की खबर है।
मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए गए हैं। कश्मीर में सेना पर हुए हमले पर गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई है। इसमें घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।
#UPDATE: Three Army personnel lost their lives in #Kupwara attack; 2 terrorists killed. Search operation on pic.twitter.com/cEZ7q3gIum
#Flash Terrorist attack on an Army camp in Kupwara's Panzgam (J&K). More details awaited. pic.twitter.com/MtfE2Ba52v