कुंभ: टेंट में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे राज्यपाल
कुंभ नगर में बुधवार देर रात बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में भीषण आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-13 13:37 GMT
प्रयागराज। कुंभ नगर में गुरुवार देर रात बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में भीषण आग लग गयी। इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गये।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल के बेटे आशुतोष टंडन ने घटना की पुष्टि की है। मौके पर मौजूद बिहार सरकार के सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत टंडन को टेंट से बाहर निकाला और उन्हें सर्किट हाउस पहुंचाया। आग से राज्यपाल का चश्मा, घड़ी और अन्य जरूरी वस्तुयें जल गयी हैं।
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि संगम के किनारे बने कुंभ नगर के सेक्टर 20 में त्रिवेणी सिटी के टेंटों में देर रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गयी। प्राथमिक तौर पर आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस मामले में जांच जारी है।