कांग्रेस के ही जोर पर कुमारस्वामी बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री: देवेगौड़ा

जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने आज खुलासा किया कि कांग्रेस ने ही जोर दिया था कि  एच डी कुमारस्वामी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।;

Update: 2018-05-28 19:01 GMT

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने आज खुलासा किया कि कांग्रेस ने ही जोर दिया था कि  एच डी कुमारस्वामी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

 देवेगौड़ा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ मैंने अपनी पार्टी को कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनाने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस ने अपने हाईकमान की सलाह का हवाला देते हुए कहा कि श्री कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “  गुलाम नबी आजाद और श्री अशोक गहलोत समेत प्रमुख कांग्रेसी नेताओं से मेरी चर्चा हुई। मैंने उनसे कहा- आप सरकार बनायें, हमें कोई समस्या नहीं, लेकिन उन्हाेंने दोहराया कि श्री कुमारस्वामी ही मुख्यमंत्री बनें और यह उनके हाईकमान का निर्णय है।”

Tags:    

Similar News