कुलभूषण मामला: आईसीजे में पाक की पैरवी अटॉर्नी जनरल करेंगे
पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर ऑसफ अली आईसीजे में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-20 15:46 GMT
इस्लामबाद। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर ऑसफ अली अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जियो टीवी के मुताबिक, ऑशफ अली ने शनिवार को ऐलान किया कि वह आईसीजे में जाधव मामले में पाकिस्तान की ओर से दलीलें रखेंगे।
इससे पहले ख्वार कुरैशी ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।आईसीजे ने गुरुवार को मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।इसके बाद पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि यह फैसला पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है।