क्रूजेरियो से जुड़े रियल के मिडफील्डर लुकास
स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने अपने मिडफील्डर लुकास सिल्वा को लोन पर आधारित करार के तहत क्रूजेरियो को देने का फैसला किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-01 16:07 GMT
रियो डी जनेरियो। स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने अपने मिडफील्डर लुकास सिल्वा को लोन पर आधारित करार के तहत क्रूजेरियो को देने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दोनों क्लबों ने इस करार की पुष्टि की है।
23 साल के लुकास ब्राजीली सेरी-ए में खेलने वाले क्रूजेरियो के साथ 18 महीने बिताएंगे। लुकास ने कहा है कि क्रूजेरियो के लिए खेलते हुए वह अपने करियर में विस्तार की उम्मीद कर रहे हैं।लुकास ने जनवरी 2015 में 1.5 करोड़ डॉलर की फीस पर रियल के साथ करार किया था लेकिन वह आठ मैच ही खेल पाए थे कि उन्हें लोन पर मार्सेली भेज दिया गया।
जुलाई में वह स्पोर्टिग लिस्बन चले गए लेकिन नियमित मेडिकल चेकअप में उनके बीमारी से ग्रसित होने के कारण यह करार मूर्त रूप नहीं ले सका।