कोविंद, वैंकेया ने सेना दिवस पर दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को अपनी शुभकामनाएं दी।;
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने 72वें सेना दिवस के अवसर पर बुधवार को अपनी शुभकामनाएं दी।
श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और उनके परिवारों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। आपकी सर्वोच्च त्याग भावना ने हमारी संप्रभुता की रक्षा की है, देश का गौरव बढ़ाया है और लोगों की सुरक्षा की है। जय हिन्द!”
On Army Day, greetings to the valiant men and women of the Indian Army, to veterans and to their families. You are our nation’s pride, the sentinels of our liberty. Your immense sacrifice has secured our sovereignty, brought glory to our nation and protected our people. Jai Hind!
श्री नायडू ने ट्वीट कर कहा,“सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग और धैर्य को प्रणाम करता हूं।”
सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग और धैर्य को प्रणाम करता हूं।
#ArmyDay2020@adgpi pic.twitter.com/KxyRas7gjD
उन्होंने कहा,“देश की सेनाओं ने, न केवल देश की सीमाओं को निरापद किया है बल्कि आतंकवाद से देश को आंतरिक सुरक्षा भी प्रदान की है। राष्ट्रीय आपदा के समय बचाव कार्यों में आपकी सहायता से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत मिली है।”