कोविंद ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मध्यप्रदेश के सतना के चित्रकूट में जीवनपर्यंत समाजसेवा के लिए समर्पित रहे नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 16:31 GMT
चित्रकूट। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज मध्यप्रदेश के सतना के चित्रकूट में जीवनपर्यंत समाजसेवा के लिए समर्पित रहे नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया।
राज्यपाल ओ पी कोहली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट में हेलीपैड पर राष्ट्रपति की अगवानी की।
श्री कोविंद हेलीकॉप्टर से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद से सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे।
चित्रकूट के आरोग्यधाम क्षेत्र में नानाजी देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के बाद राष्ट्रपति चित्रकूट के उत्तरप्रदेश वाले हिस्से में स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के बाद वे इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे।