कोविंद तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर चेन्नई पहुंचे 

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे;

Update: 2018-05-04 14:21 GMT

चेन्नई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तमिलनाडु की दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उनकी आगवानी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, लोकसभा उपाध्यक्ष एम थांबीदुरै, विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन , वरिष्ठ पुलिस अौर प्रशासनिक अधिकारियों ने की। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लोर के शताब्दी समारोहों तथा थिरूमालाईकोडी में नारायणी अस्पताल एवं शोध केन्द्र में गुर्दा प्रत्यारोपण एवं हद्वय इकाई के उद्घाटन के लिए रवाना हो गए।

वह लक्ष्मी नारायणी स्वर्ण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शाम को हेलीकाप्टर से चेन्नई लौटेंगें। राजभवन में रात्रि प्रवास के बाद वह कल मद्रास विश्वविद्यालय के 160 वें दीक्षांत समारोह तथा गुरू नानक कालेज के दीक्षांत कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगें । इसके बाद वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
 कोविंद की यात्रा को देखते हुए राज्य पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Tags:    

Similar News