बासु चटर्जी के निधन पर कोविंद ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 01:56 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है।
श्री कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, “बासु चटर्जी के निधन से मनोरंजन जगत ने एक दिग्गज कलाकार खो दिया है।”
उन्होंने लिखा है, “वह ‘खट्टा मीठा’, ‘रजनीगंधा’, ‘ब्योमकेश बक्षी’, ‘रजनी’ जैसी कृतियों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”