मुज़फ्फरनगर रेल दुर्घटना पर कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 15:26 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “उत्तर प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनाें के साथ है।
घायलों को निकाला जा रहा है और उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।”
गौरतलब है कि पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के आठ कोच मुज़फ्फरनगर जिले में खतौली स्टेशन के यार्ड से निकलते वक्त पांच बजकर 46 मिनट पर पटरी से उतर गये जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो जाने और 80 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।