कोविंद ने देश के नागरिकों को क्रिसमस की बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नागरिकों को क्रिसमस की बधाई दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-24 16:46 GMT
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नागरिकों को क्रिसमस की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज कहा, “क्रिसमस के अवसर पर मैं देशवासियों, खासकर ईसाई भाई-बहनों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। ”
उन्होंने कहा, “ ईसा मसीह का यह जन्मोत्सव हम सभी के बीच शांति, त्याग और करुणा के संदेश का प्रसार करेगा। यह हमारे समाज में बंधुत्व की भावना को भी बढ़ावा देगा।”