कोविंद शीतकालीन प्रवास के लिए पहुंचे हैदराबाद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने वार्षिक शीतकालीन प्रवास के लिए शुक्रवार काे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे जहां उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया।;

Update: 2019-12-20 18:35 GMT

हैदराबाद। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने वार्षिक शीतकालीन प्रवास के लिए शुक्रवार काे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे जहां उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

श्री कोविंद के हाकिमपेट वायुसेना हवाई अड्डे पर पहुंचने पर तेलंगाना की राज्यपाल डा. तमिलसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री के .चंद्रशेखर राव , गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली तथा अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगुवानी की।

श्री कोविंद पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही सिकंदराबाद के बल्लारम स्थित राष्ट्रपति निलयम रवाना हो गये जहां वह 28 दिसंबर तक प्रवास करेंगे।

श्री कोविंद अपने प्रवास के दौरान 22 दिसंबर को राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की तेलंगाना इकाई के लिए नया मोबाइल एप लांच करेंगे।

राष्ट्रपति 23 दिसंबर को पुड्डुचेरी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने पुड्डुचेरी जायेंगे तथा छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।

श्री कोविंद 25 दिसंबर को कन्याकुमारी जायेंगे जहां वह विवेकानंद रॉक मेमेरियल एवं विवेकानंद केंद्र भी जायेंगे।

राष्ट्रपति राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों, साहित्यकारों एवं अन्य लोगों के लिए ‘एट होम’ समारोह की मेजबानी करेंगे। अगले दिन वह दिल्ली रवाना हो जायेंगे।

देश की आजादी के बाद राष्ट्रपति निलयम हैदराबाद के निजाम से अधिग्रहित कर लिया गया था और इसे राष्ट्रपति सचिवालय को सौंप दिया गया था। वर्ष 1860 में निर्मित इस भवन का परिसर कोई 90 एकड़ जमीन में फैला है। एक मंजिला इस इमारत में कुल 11 कमरे हैं।

श्री कोविंद साल में एक बार निलयम में प्रवास के लिए आते हैं। वह यहां से तमाम सरकारी काम काज का निष्पादन भी करते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News