समर्थन मांगने मेघालय जाएंगे कोविंद और मीरा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद व उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार इस सप्ताह अपने उम्मीदवारी के समर्थन के लिए मेघालय की राजधानी का दौरा करेंगे;
शिलांग। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद व उनकी प्रतिद्वंद्वी मीरा कुमार इस सप्ताह अपने उम्मीदवारी के समर्थन के लिए मेघालय की राजधानी का दौरा करेंगे।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को यहां पहुंचेंगी, जबकि कोविंद के शुक्रवार को पहुंचने का कार्यक्रम है।
पूर्व राजनयिक से राजनेता बनीं मीरा कुमार कांग्रेस विधायकों को ब्रुकसाइड परिसर के मेघालय विधानसभा के एनेक्सी हॉल में संबोधित करेंगी, जहां नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर ने 1919 में 'शेषेर कोविता' लिखना शुरू किया था।
कांग्रेस के विधायक दल के सचिव केनेडी खरियम ने आईएएनएस से कहा, "कुमार सत्तारूढ़ गठबंधन मेघालय युनाइटेड एलायंस सरकार के सदस्यों को एनेक्सी हॉल में संबोधित करेंगी, जहां वह औपचारिक रूप से विधायकों से अपने पक्ष में 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की अपील करेंगी।"