कोसोवो के पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांस में गिरफ्तार
फ्रांस की पुलिस ने सर्बिया के गिरफ्तारी वारंट के तहत कोसोवो के पूर्व प्रधानमंत्री रामुश हारादिनाज को गिरफ्तार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-05 15:28 GMT
पेरिस। फ्रांस की पुलिस ने सर्बिया के गिरफ्तारी वारंट के तहत कोसोवो के पूर्व प्रधानमंत्री रामुश हारादिनाज को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक फ्रांस की सीमा पुलिस ने कल उन्हें बासेल-मुलहाउस हवाइ अड्डे पर विमान से उतरने के बाद गिरफ्तार किया ।
सर्बिया हारादिनाज को कोसोवो के दक्षिणी प्रांत में गुरिल्ला विद्रोह की अगुवायी करने का युद्धक अपराधी मानता है। हारादिनाज ने 2004 और 2005 के दौरान कोसोवा काे प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था।