भैयादूज पर बीमार बहन से मिलने पहुंचे कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भैयादूज पर उत्तराखंड के धारचूला में अपनी बड़ी बहन पार्वती देवी से मिले और उनका आशीर्वाद लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-29 23:16 GMT
देहरादून / पिथौरागढ़। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भैयादूज पर उत्तराखंड के धारचूला में अपनी बड़ी बहन पार्वती देवी से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।
पार्वती देवी (91) कुछ समय से अस्वस्थ है। श्री कोश्यारी मंगलवार को ओल्ड सिनेमा लाइन स्थित अपनी बहन पार्वती देवी (परुली दी) के घर पहुंचे। वह हर साल अपनी दीदी से मिलने धारचूला आते है।
श्री कोश्यारी बीमार दीदी को देखकर भावुक हो गए। अधिक उम्र होने के कारण परुली दी कम सुन पाती है। वह भी अपने भाई को देखकर हाथ उठाकर आशीर्वाद देने के बाद भावुक हो गयी।
भगत दा के कुमाऊं मंडल विकास निगम के सभागार पहुंचने पर भाजपा नेता हरीश गुंज्याल और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीमांत की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन भी दिया।