युवक की हत्या कर हादसा होने की गढ़ी थी कहानी, 2 गिरफ्तार
कोरबा-श्यांग ! नाला में मोटर सायकल गिर जाने से सिर पर लगी चोट के कारण युवक की मौत होना बताने के तीन माह पुराने मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विवेचना की तो मामला कुछ;
अवैध संबंध बना वारदात का कारण
शराब पिलाकर रास्ते में डंडा से उतारा था मौत के घाट
कोरबा-श्यांग ! नाला में मोटर सायकल गिर जाने से सिर पर लगी चोट के कारण युवक की मौत होना बताने के तीन माह पुराने मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विवेचना की तो मामला कुछ और ही निकला। मित्र की पत्नी से अवैध संबंध होने के कारण मृतक को चोट पहुंचाकर मारा गया और दुर्र्घटना की कहानी गढ़ी गई थी।
जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को श्यांग थाना में अंजोर सिंह पिता धनसिंह कंवर 65 वर्ष निवासी झगरहा ने पप्पू कुमार कंवर की सडक़ दुर्घटना में मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि पप्पू कुमार, राजेश कुमार और रामसिंह कंवर तीनों टीव्हीएस सुपर एक्सल मोटर सायकल से झगरहा से फूलसरी जा रहा था कि बीजाखर्रा नाला के पास मोटर सायकल फिसलने से नदी में गिर गये और सिर में चोट लगने से पप्पू की मौत हो गई। श्यांग पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 304ए, 279, 337 भादवि के मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। शव की पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों द्वारा हेड इन्जूरी, होमीसाइडल डेथ लिखे जाने पर घटनास्थल का निरीक्षण में हत्या का संदेह पाया गया। राजेश व रामसिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ में सारा सच सामने आया। आरोपी राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ पिछले एक वर्ष से पप्पू सिंह का अवैध संबंध इसी कारण मृतक को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने 18 जनवरी को अपने दोस्त रामसिंह के साथ मिलकर मृतक को गौरा-गौरी देखने के बहाने बुलाया और तीनों एक मोटर सायकल में सवार होकर झगरहा से फुलसरी जाने के लिए निकले। ग्राम भुलसीडीह में छेदी यादव के घर तीनों शराब पीये और पप्पू को ज्यादा मात्रा में शराब पिलाये थे। वहीं से राजेेश कुमार और रामसिंह एक बांस का मोटा डंडा जंगली जानवर को मारने के बहाने पकड़ लिया। तीनों मोटरसायकल से बीजाखर्रा नाला के पास पहुंचे और वहां मोटरसायकल रोकते समय तीनों के शराब के नशे में होने से मोटर सायकल झुक जाने से पप्पू सिंह का हाथ सायलेंसर से जल गया। इसी समय मौका पाकर राजेश ने रामसिंह को पप्पू सिंह को पकडऩे के लिए कहा और राजेश ने बांस के डंडे से पप्पू के सिर पर पीछे जोरदार वार कर दिया। मौके पर ही पप्पू की मौत को हादसे का रूप देने राजेश और रामसिंह ने मोटरसायकल को नाला में गिरा दिया और बाद में घसीटकर निकाला। उसे पप्पू को रातभर नाला के पास रखा गया और सुबह मोटरसायकल में बीच में बिठाकर घर लाये व दुर्घटना में मौत होना उसके परिजनों को बताया गया था। पुलिस ने हत्या की स्वीकारोक्ति के बाद घटनास्थल जाकर साक्ष्य एकत्र किया व हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।