कोरबा: मालगाड़ी में बम बरामद होने से सनसनी फैली
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स से कोयला लेने आई एक मालगाड़ी में बम बरामद होने से सनसनी फैल गई;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स से कोयला लेने आई एक मालगाड़ी में बम बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस इस बम के पिछले दिनों सेना के लिए उपयोग में आने वाले बमों के उत्तरप्रदेश के झांसी में गायब होने की घटना से तार जोड़ कर भी देख रही है।
कुसमुंडा पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह गेवरा रोड स्थित रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी कोयला लेने आई थी। कोयला चढ़वाने के पहले मालगाड़ी के डिब्बों की सफाई करते समय एक खाली डिब्बे में हरे रंग का बाक्स दिखाई दिया।
बारीकी से निरीक्षण करने पर उसके बम होने की आशंका हुई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने कोरबा जीआरपी और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में जुट गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी पंजाब की ओर से खाली होकर आई है।प्रथमदृष्टया यह बम सेना के उपयोग के लिए बनाया गया प्रतीत होता है।कुसमुंडा थाना प्रभारी बीएम पटेल ने बताया कि पिछले दिनों सेना की एक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर से पंजाब के पठानकोट के लिए बम लेकर जा रही थी।इसमें से कई बम गायब हो गए थे, जिस संबंध में झांसी में सेना ने मामला भी दर्ज कराया है।कोरबा में मिला यह बम उसी घटना से संबंधित भी हो सकता है।