कोंकणा और भूमि पेंडनेकर एकता कपूर की फिल्म में एक साथ देखी जाएगी
बॉलीवुड की जानी मानी फिल्मकार एकता कपूर , कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेंडनेकर को लेकर फिल्म बनाने जा रही;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 14:43 GMT
मुंबई । बॉलीवुड की जानी मानी फिल्मकार एकता कपूर , कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेंडनेकर को लेकर फिल्म बनाने जा रही है।
एकता कपूर निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव के साथ मिलकर महिला प्रधान फिल्म बनाने जा रही है। अलंकृता की निर्देशित पिछली फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरका' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिये कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर का चयन किया गया है। फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू की जा सकती है।