दुर्घटनाएं कम करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है कोलकाता पुलिस
कोलकाता पुलिस दुर्घटनाएं कम करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है जिनमें बंगाली और हिंदी की मशहूर फिल्मों के पोस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-07 17:45 GMT
कोलकाता। कोलकाता पुलिस दुर्घटनाएं कम करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है जिनमें बंगाली और हिंदी की मशहूर फिल्मों के पोस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उनमें मूल संवाद बदलकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी अलग ढंग से दी जा रही है।
पुलिस ने इस काम के लिए अलग से प्रकोष्ठ भी बनाया है। पुलिस के अनुसार इस तरह के कदम से लोगों में जागरुकता जल्दी फैलेगी।
इस संदर्भ में शोले फिल्म के पोस्टर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें जय और वीरु को मोटरसाइकिल पर सवार होकर गीत गाते हुए दर्शाया गया है। पुलिस का कहना है कि इसकी लोकप्रियता को देखते हुये और भी ऐसे पोस्टर लाये जायेंगे।