कोलकाता : बंगलादेश उच्चायाेग के पास गोलीबारी, दो घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बंगलादेश उच्चायोग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों के हमले में दो युवक घायल हो गये हैं;

Update: 2017-08-22 16:58 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बंगलादेश उच्चायोग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों के हमले में दो युवक घायल हो गये हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना कल रात साढ़े 10 बजे हुई जब मेहर अली रोड के पास दो युवक सड़क के किनारे खड़े थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन-चार युवकों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि इस घटना में परवेज अहमद और हैदर अली नामक दो युवक घायल हो गये।

घायलों को पहले चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हैदर को तीन गोली लगी हैं जबकि उनके साथी परवेज को दो गोली लगी हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना को क्षेत्रीय वर्चस्व या फिर बिजनेस के एंगल से भी देखकर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News