कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस 15 से 18 जून तक रद्द रहेगी
ईद-उल-फितर को ध्यान में रखते हुए कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली रेल सेवा 15 से 18 जून तक रद्द रहेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-28 23:58 GMT
कोलकाता। ईद-उल-फितर को ध्यान में रखते हुए कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली रेल सेवा 15 से 18 जून तक रद्द रहेगी।
पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, "कोलकाता-ढाका कैंटोनमेंट-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस 15 जून से चार दिनों तक रद्द रहेगी।"
अधिकारी के अनुसार, ढाका छावनी से 13107/13108 मैत्री एक्सप्रेस 15 और 17 जून को तथा कोलकाता स्टेशन से 16 और 18 जून को नहीं चलेगी।
इसके साथ ही 13109/13110 मैत्री एक्सप्रेस 15 जून को कोलककाता स्टेशन से और 16 जून को ढाका छावनी से रद्द रहेगी।